राजस्थानी में शपथ नहीं दिलाई तो भाजपा विधायक ने मुंह पर पट्‌टी बांधकर जताया विरोध

राज्य की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर गुलाबचंद कटारिया ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को शपथ दिलाई। विधायक अशोक लाहोटी ने संस्कृत में शपथ ली। कुछ विधायक राजस्थानी में शपथ ग्रहण करना चाहते थे, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने मना कर दिया, तो विधायक ने मुंह पर पट्‌टी बांधकर विरोध जताया।

अब मंत्री और विधायक शपथ ले रहे हैं।नोखा के भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधायक पद की शपथ राजस्थानी में शपथ दिलवाने का आग्रह किया था। इसके लिए बिश्नोई ने विधानसभा सभापति को राजस्थानी में ही पत्र लिखकर यह मांग की थी, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने खारिज कर दिया, जिसके चलते वे मुंह पर पट्टी बांधकर पहुंचे।

More videos

See All