हज यात्रा 2019 - हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला

प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को शासन सचिवालय के कान्फ्रेन्स हाल में हज यात्रा-2019 का ऑनलाईन बटन दबा कर कुर्रा(लॉटरी) खोला।

शाले मोहम्मद ने बटन दबाकर सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा खोला। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि हज यात्रा-2019 के लिए इस बार कुल 10 हजार 750 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे सामान्य वर्ग के आवेदक 4 हजार 535 है कुल रिजर्व वर्ग के आवेदक 729 है जिसमे महिला हाजी (बिना महरम के) कुल 26 होगी।

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम 6 हजार हज यात्री राजस्थान से भेजें। हम हज यात्र के लिए एक टीम का गठन कर कार्य करेंगे जिससे हज यात्रियोें को हर तरह की सुविधा मिल सके एवं उनका सफर यादगार एवं खुशनुमा हो। 
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अल्पसंख्यक विभाग एवं हज कमेटी के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य अथिति मौजूद थे।

More videos

See All