कर्ज माफी योजना के फार्म भरना शुरू, मुख्यमंत्री ने 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' नाम दिया

प्रदेश में मंगलवार से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाए जाने की शुरुआत हो गई। राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने कर्ज माफी को 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' का नाम दिया है। कार्यक्रम में 15 किसानों से कर्जमाफी के फार्म भरवाए गए। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को चेताते हुए कहा कि हमारे घर की चिंता करने की बजाए खुद के घर की चिंता करें। उन्होंने कहा कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं ये भाजपा नेता समझ गए होंगे। 
कमलनाथ ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। किसानों का 50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि ये ऋण मुक्ति किसानों के लिए कोई उपहार नहीं, बल्कि एक मील का पत्थर है। एक इन्वेस्टमेंट है भविष्य के लिए। उन्होंने कहा कि अगले महीने प्रदेश को एक सरप्राइज मिलेगा, जिसमें बताऊंगा कि प्रदेश में कितना इन्वेस्टमेंट आएगा।

More videos

See All