आज से भरवाए जाएंगे कृषि माफी योजना के फार्म, मुख्यमंत्री भोपाल से करेंगे शुरुआत

 प्रदेश भर में मंगलवार से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाए जाने की शुरुआत हो रही है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से करेंगे। इसी दौरान जिलों में मंत्री इस योजना के आवेदन भरवाएगें। सरकार ने कर्जमाफी के 80 लाख आवेदन छपवाए गए हैं। किसानों से आवेदन भरवाए जाने की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के सीईओ की होगे। इसे मद्देनजर रखते हुए 22 फरवरी से किसानों के खाते में कर्जमाफी की राशि डलवाने की रणनीति बनाई गई है।

इधर, मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सोमवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध हों।  मुख्य सचिव ने डिंडोरी,  अलीराजपुर, सिंगरौली, श्योपुरकलां के कलेक्टरों से योजना के क्रियान्वयन के बारे में विशेष रूप से बातचीत की। मोहंती ने कहा कि ग्राम पंचायतों में  18 जनवरी तक हरी और सफेद सूचियां चस्पा हो जाना चाहिए। कर्जमाफी योजना के तहत 22 फरवरी से किसानों को भुगतान होना है।

More videos

See All