पूरे वेतन के साथ पक्के होंगे 5178 अध्यापक, फरवरी से मिलेगा लाभ

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व व लोहड़ी के अवसर पर शिक्षामंत्री ओम प्रकाश सोनी ने 5178 अध्यापकों को फरवरी से पूरे वेतन के साथ पक्का करने की घोषणा की है। अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यही नहीं स्कूलों में बच्चों को शिक्षित कर रहे प्रोवाइडर व वॉलंटियर टीचर्स के वेतन में भी अगले महीने से 1500 रुपये महीना की बढ़ोतरी की जा रही है। 
अपनी मांगों के लिए अध्यापक यूनियन के धरने और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले जिन अध्यापकों को सस्पेंड किया गया था, उन्हें भी बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन धरनों में शामिल जिन अध्यापकों की ड्यूटी दूर-दराज के इलाकों में लगाई गई थी, वे आदेश भी रद्द कर दिए गए हैं। ये सभी अध्यापक अपनी ड्यूटी उन पुराने स्कूलों में करेंगे जहां वह धरने से पहले काम कर रहे थे।

More videos

See All