विधान सभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे को धमकी भरी 2 चिट्टियां मिली थीं, उसमें लिखा था..

विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के कारकेड के एक्सीडेंट से पहले 2 धमकी भरे पत्र मिले थे. ये पत्र नक्सली संगठन संग्राम दल के वन प्रबंधक के नाम से लिखे गए थे और उसमें 20 लाख रुपए देने वरना अंजाम भुगतने की धमकी थी.  हिना ने इसकी शिकायत एसपी बालाघाट से की थी. अब पुलिस मुख्यालय ने आईजी बालाघाट को तलब किया है कि हिना की शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी थी.
ये चिट्ठियां 3 और 8 जनवरी को लिखी गयी थीं. ये नक्सलियों के नाम से थे और उनमें हिना से 14 जनवरी तक 20 लाख रुपए देने की मांग की गयी थी. पैसे नहीं देने पर 16 जनवरी को आख़िरी तारीख होने की बात लिखी थी. हिना ने बालाघाट एसपी से इस पूरे मामले की शिकायत की थी.ऐसा ही धमकी भरा पत्र बैहर से कांग्रेस विधायक संजय उइके को मिला है.

More videos

See All