सुप्रीम कोर्ट से लगाई अरविंद केजरीवाल के धरना प्रदर्शन रोकने की गुहार, याचिका खारिज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना प्रदर्शनों पर विराम लगाने के लिए दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिका को देखते हुए इसपर विचार करने से मना कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने याचिका में उपराज्यपाल के ऑफिस के बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने का जिक्र किया था। 
उसपर ऐक्शन लेने के साथ-साथ कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि वह मुख्यमंत्री के धरना और प्रोटेस्ट को लेकर गाइडलाइंस बना दें। इसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप चाहते हैं कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री के धरने पर बैठने पर रोक लगा दें। यह कैसे मुमकिन है? 

More videos

See All