50 हजार लोगों के बीच एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं, इकलौता पॉलीक्लिनिक बना खंडहर

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौतमपुरी पुनर्वास कॉलोनी फेस टू में रहने वाले करीब 50000 लोगों को स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं का पिछले 6 सालों से इंतजार है. कमाल देखिये, 6 साल पहले ही इलाके में स्वास्थ्य केंद्र यानी पॉलीक्लिनिक का निर्माण करोड़ों रुपए लगाकर किया भी गया. मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश तत्कालीन सांसद ने की, लेकिन न जाने क्यों अब यह स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका है.
बदरपुर विधानसभा के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने दावा किया कि पिछली सरकारों में किए गए कुछ काम ऐसे हैं जो समझ से परे हैं. यह स्वास्थ्य केंद्र उन्हीं में से एक है. विधायक महोदय ने दावा किया स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने इसे स्वास्थ्य केंद्र संचालन को लेकर अपनी अनुमति देने से मना कर दिया. लिहाजा इसका संचालन अभी भी दिल्ली सरकार के अंदर लंबित है, विचाराधीन है. इलाके में 3 मोहल्ला क्लीनिक अगले महीने से शुरू हो जाएंगे.

More videos

See All