बिहार में उपज की 'सरकारी खरीद नहीं होने' को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, पदयात्रा और सभाओं की तैयारी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी बिहार में किसानों के मुद्दों, खासकर उपज की 'सरकारी खरीद नहीं होने' को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है और इसके लिए अगले महीने पदयात्रा निकालने के साथ बड़े पैमाने पर छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी।  पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की फरवरी के पहले सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली प्रस्तावित है। इसी रैली में किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी (बिहार) वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया, "हम पिछले कई महीनों से किसानों के मुद्दे, खासकर उपज की सरकारी खरीद नहीं होने का मुद्दा उठा रहे हैं। अब हम इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे। आने वाले दिनों में बिहार में कई सभाएं होंगी। इससे पहले हम कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी रैली करने जा रहे हैं।" 

More videos

See All