सरकार पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का वार, कहा- वायदा तो किये पर समय नहीं बताया

पिछले लंबे समय से कोसलीवासी जिले में एम्स की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट गया है. वहीं चल रहे इस धरने में रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शिरकत दी. जिसके बाद उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मनेठी धरने पर लोगों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यहां एम्स बनाएं जाने की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. उन्हें अपना वायदा पूरा करना चाहिए. वायदा खिलाफी जनता के साथ धोखा है. 
क्षेत्र के लोगों का सब्र का बांध उस समय टूट गया. जब चार दिन पूर्व ही 9 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने जम्मू-कश्मीर व राजकोट-गुजरात के लिए 3 एम्स स्वीकृत किए. लेकिन मनेठी को फिर भी छोड़ दिया गया. 

More videos

See All