राजेंद्र राठौड़ का दर्द, कहा मुझे उपनेता के रूप में मिला छोटा काम

आखिरकार पूर्व संसदीय कार्यमंत्री और भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ का नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने का दर्द प्रेस वार्ता में सबके सामने आ गया । नेता प्रतिपक्ष के लिए गुलाबचंद कटारिया के नाम का भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा था। इसका सभी ने भाजपा विधायकों ने समर्थन किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद गुलाबचंद कटारिया का संबोधन चल रहा था। पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कटारिया को एक पर्ची दी। 
इसके बाद कटारिया ने उपनेता के रूप में राजेंद्र राठौड़ का नाम लिया। इसके बाद राजेंद्र राठौड़ का मंच पर स्वागत हुआ। लेकिन जब प्रेस वार्ता हुई, तब राजेंद्र राठौड़ का दर्द सबके सामने आ गया। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी नेतृत्व ने जो छोटा सा काम दिया है, उसे मैं पूरी ईमानदारी से पूरा करूंगा। राठौड़ ने कहा कि 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 15 जनवरी से विवादों के साथ शुरू होने जा रहा है। लेकिन हमारा रचनात्मक प्रतिपक्ष रहेगा और कांग्रेस सरकार को हर गलत फैसले को लेकर सावचेत करेंगे।

More videos

See All