कांग्रेस में जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, चूरू से डूडी हो सकते हैं लोकसभा प्रत्याशी

कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में जालोर-सिरोही संसदीय सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र एवं प्रदेश महासचिव वैभव गहलोत और चूरू सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को प्रत्याशी बना सकती है। डूडी इस बार नोखा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। वैभव गहलोत को जोधपुर सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रभारी मंत्री को दे दिया है। लोकसभा प्रत्याशियों के पैनल तैयार करने के लिए रविवार को बुलाई गई बैठकों में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने यह मांग उठाई है।
प्रभारी मंत्रियों एवं जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में प्रदेश की सभी सीटों को लेकर ऐसी बैठकों का रविवार को आयोजन किया गया था। प्रभारी मंत्री यह आवेदन लेकर जयपुर पहुंचे हैं। जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर पैनल तैयारी मीटिंग के लिए प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को यहां पहुंचे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत को चुनाव लड़ाने की मांग रखी। तर्क था कि इससे यह सीट कांग्रेस की झोली में आ सकती है। उन्होंने सर्किट हाऊस में इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन भी लिए। बड़ी संख्या में वैभव समर्थक वहां पहुंचे और प्रभारी मंत्री को आवेदन पत्र सौंपा। स्थानीय नेताओं का कहना है कि गहलोत यहां से प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा इन दोनों जिलों में गुटबाजी में बिखरी हुई कांग्रेस एक हो जाएगी। इससे भितरघात नहीं होगा।

More videos

See All