शीला दीक्षित ने दिए संकेत, केजरीवाल के साथ दिल्ली में कांग्रेस के गठजोड़ की संभावना खत्म !

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के पहले शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन के संकेत दिये थे। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को इस संभावित गठबंधन की राह में रोड़े के तौर पर देखा जा रहा था। उम्मीद थी कि अजय माकन के जाते ही गठबंधन की राह तैयार कर दी जाएगी, लेकिन हाल ही में दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बनने की संभावना अमल में आती नहीं दिख रही। 
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने अध्यक्ष के रुप में पद संभालते ही अरविंद केजरीवाल को संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान न करने वाला आदमी बताया और कहा कि ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली को नहीं समझते हैं और उनकी पार्टी से गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। 

More videos

See All