कमलनाथ सरकार ने जताई गायों पर चिंता, शुरू की गौशाला भेजने की मुहिम

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए गाय का मुद्दा फिर गर्माने लगा है. भाजपा के शासनकाल के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी गायों को लेकर चिंतित नजर आ रही है, जिसके चलते हाल ही में कमलनाथ सरकार ने आदेश दिए हैं कि उन्हें सड़क पर एक भी गाय नहीं दिखनी चाहिए. वहीं कमलनाथ ने सभी अधिकारियों को गौशाला निर्माण के आदेश भी दिए हैं. जिसके अंतर्गत अब सड़क पर घूमने वाली आवारा गाय और आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा. जिसके लिए कमलनाथ सरकार अब पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.

More videos

See All