राजस्थान आवासन मण्डल के आवास सस्ते होंगे

प्रदेश के नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आवासन मण्डल के आवासों की कीमतों को बाजार के अनुसार व्यावहारिक बनाया जायेगा।

धारीवाल शनिवार को राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल की राज्य की आवास समस्या का हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अल्प आय वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए लगभग ढाई लाख मकानों का निर्माण किया है।

उन्होंने कहा कि आज सभी कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा कडी मेहनत और कार्य योजना बनाकर संकल्प लेकर बोर्ड की खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त कर मण्डल को गति प्रदान करनी है।

आवासन मंत्री ने अधिकारियों की कमेटी बनाकर लगभग 22 हजार अनिस्तारित आवासों को आवंटन के लिए कीमतों की बाजार के अनुसार स्पर्द्धात्मक बनाते हुए व्यावहारिक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

More videos

See All