जनजातीय संग्रहालय देखने के बाद पर्यटन मंत्री ने कहा- दूसरे राज्यों को यहां से लेनी चाहिए सीख

केंद्रीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के. जे अल्फोंस ने मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन किया। शनिवार दोपहर बाद पहुंचे पर्यटन मंत्री ने यहां के जनजातीय जीवन, देशज ज्ञान, परम्परा और सौंदर्यबोध पर आधारित इस खास संग्रहालय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों को यहां से सीख लेनी चाहिए।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश से देश के दूसरे राज्यों को सीखना चाहिए चाहे वह कला का क्षेत्र हो या दूसरे कोई क्षेत्र। मैंने यहां पर कई जगहों का भ्रमण किया है, मुझे सबसे अच्छी लगी, यहां साफ-सफाई। इसे लेकर काफी जागरूकता है। संग्रहालय की गैलरी में घूमते हुए के.जे अल्फोंस ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। उनके पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हरिरंजन राव भी साथ रहे। 

More videos

See All