असहिष्णु और बंटा हुआ भारत सफल नहीं हो सकता, हम देश को एकजुट करेंगे: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि ‘असहिष्णुता और बंटवारे की स्थिति’ का सामना कर रहा आज का भारत कभी सफल और मजबूत नहीं हो सकता और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद देश को फिर से एकजुट किया जाएगा ताकि बेरोजगारी सहित सभी चुनौतियों से निपटा जा सके.
‘दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी कहा कि देश को फिर से एकजुट करने और समस्याओं का समाधान करने में सब मदद करें.
गांधी ने कहा, ‘मैंने आज दुबई के शासक शेख मोहम्मद से मुलाकात की. मुझे उनके भीतर विनम्रता का आभास हुआ. उनके अंदर एक फीसदी भी अहंकार नहीं था. एक ऐसे नेता जो लोगों की सुनता है और कदम उठाता है. यह देश कई आवाजों से मिलकर बना है.’
उन्होंने कहा, ‘यूएई और भारत को साथ लाने वाले मुख्य मूल्य विनम्रता और सहिष्णुता है. यह यूएई में सहिष्णुता का साल रहा है. मुझे यह कह कर दुख हो रहा है कि हमारे यहां साढ़े चार साल असहिष्णुता के रहे हैं.’

More videos

See All