भाजपा अधिवेशन: पीएम मोदी बोले, चाहे जितनी गलियां दो, ये चौकीदार रुकने वाला नहीं है

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में शुक्रवार को शुरू हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का आज अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 'कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है.' पीएम मोदी ने कहा 'सारे विरोधी मजबूर सरकार बनाने में जुटे हैं. लेकिन देश मजबूत सरकार चाहता है.' संबोधन के आखिरी में पीएम मोदी ने वंदे मातरम का नारा लगाया.
पीएम मोदी ने कहा 'क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. ये लड़ाई सल्‍तनत और संविधान में भरोसा रखने वालों की है. देश तय करे कैसा प्रधानसेवक चाहिए.'

More videos

See All