कमलनाथ सरकार ने केंद्र से मांगा ओडिशा कैडर का IPS अफसर

मध्य प्रदेश सरकार ने IPS अफसर यतीन्द्र कोयल की सेवाएं एमपी को देने की मांग की है. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. यतीन्द्र कोयल ओडिशा कैडर के IPS अफसर हैं.

यतीन्द्र कोयल को प्रतिनियुक्ति पर मध्य प्रदेश बुलाने की नोटशीट पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने साइन कर दिए हैं. नोटशीट केंद्र को भेज दी गयी है. यतीन्द्र कोयल 2000 बैच के IPS अफसर हैं. वो मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं लेकिन कैडर ओडिशा है. फिलहाल वो ओडिशा सरकार में आईजी क्राइम ब्रांच स्पेशल टास्क फोर्स है. कोयल सीएम कमलनाथ की पसंद बताए जा रहे हैं.

More videos

See All