आदिवासी संगठनों का त्रिपुरा बंद आज, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

पश्चिम त्रिपुरा जिले के माधवबाड़ी में पुलिस की ओर से बिना किसी उकसावे के हुई फायरिंग के विरोध में पांच आदिवासी राजनीतिक दलों ने शनिवार को त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद इलाके में बंद की अपील की है। राज्य का दो तिहाई हिस्सा उक्त परिषद के अधीन है।
ध्यान रहे कि बीते मंगलवार को नागरिकता विधेयक के विरोध में निकले जुलूस और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प में कम से कम सात लोग घायल हो गए थे। बंद की अपील करने वाले संगठनों ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे और हिंसा में घायलों लोगों को 25 लाख का मुआवजा या सरकारी नौकरी देने और विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं के खिलाफ दायर मामले वापस लेने की मांग की है।

More videos

See All