67 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बनेंगे 100-100 मी.टन क्षमता के गोदाम

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में किसानों की उपज के भण्डारण की समस्या को दूर करने एवं उन्हें समय पर कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहकारी संस्थाओं की भण्डारण क्षमता में इजाफा करने के उद्देश्य से 67 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लेम्पस में 100-100 मीट्रिक टन क्षमता गोदामों का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं।

आंजना ने बताया कि प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में 100 मी.टन क्षमता का गोदाम एवं कार्यालय निर्माण के लिये 12 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार प्रदेश के 26 जिलों में 67 गोदामों के निर्माण के लिये 804 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ में 10, बांसवाड़ा में 7, डूंगरपुर में 6, चित्तौड़गढ, चुरू, भीलवाड़ा एवं अलवर मे 3-3 गोदामों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार पाली, टोंक, जालोर, दौसा, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, बारां, सिरोही, बूंदी, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर में 2-2 एवं अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, नागौर व उदयपुर में 1-1 सहकारी समितियों में गोदाम व कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में स्वीकृति जारी की गई है। 

More videos

See All