जदयू प्रदेश अध्यक्ष 14 को देंगे चूड़ा-दही भोज, एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं समेत हजारों लोग होंगे शामिल

 मकर संक्रांति पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राजधानी के 36, हार्डिंग रोड स्थित आवास पर एनडीए के घटक दलों के लिए चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है. पिछले 21 वर्षों से चूड़ा-दही का भोज देते आ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह ने मकर संक्रांति पर आयोजित होनेवाले भोज के लिए निमंत्रण देना शुरू कर दिया है. कार्यक्रम का आयोजन सुबह दस बजे से किया गया है.
बताया जाता है कि पहले की भांति ही पूर्वी-पश्चिमकी चंपारण, शाहाबाद और भागलपुर, बांका से चूड़ा मंगाये गये हैं. जबकि, पटना और सासाराम का तिलकुट होगा. मोतिहारी से गुड़ लाया जा रहा है. भोज के लिए 20 क्विंटल से ज्यादा दही, सब्जी और तिलकुट का इंतजाम किया गया है. वहीं, शाम को आवास पर आनेवाले अतिथियों के लिए खिचड़ी-चोखा और पापड़ का इंतजाम किया जा रहा है. 

More videos

See All