राजभवन मार्च को लेकर निकले महागठबंधन के नेता, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बिहार महागठबंधन के नेता राजभवन मार्च के लिए निकल पड़े हैं। नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ यह विरोध मार्च निकाला है। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शब्दों की मर्यादा तोड़ रहे हैं। वे हमारे नेताओं को नीच और सड़क छाप कह रहे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी और गुरुवार को विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही महागठबंधन की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। 
उधर पटना में इनकम टैक्स चौराहे से निकले इस विरोध मार्च को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। वहीं विरोध मार्च को लेकर यातायात पर प्रभाव पड़ा है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं, लेकिन इसमें कोई बड़े नेता शामिल नहीं हैं।

More videos

See All