अयोध्या मामले को लटकाने की आशंका सच साबित हुई, जल्द सुनवाई करे सुप्रीम कोर्ट: विहिप

विश्व हिन्दू परिषद् ने अयोध्या मामले की सुनवाई को एक बार फिर टाले जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि उनकी यह आशंका बिलकुल सही साबित हुई है कि मुस्लिम पक्षकार नए पैंतरे अपनाकर इस मामले की सुनवाई टालने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जस्टिस यूयू ललित पर उठाये गये सवाल बिलकुल अतार्किक हैं क्योंकि वे कभी भी रामजन्म भूमि के पक्ष के वकील नहीं रहे हैं।
आलोक कुमार ने कहा कि चीफ जस्टिस रोस्टर तय करने के मामले में अंतिम अधिकार रखते हैं। उनका यह अधिकार पूर्व के मामलों में स्पष्ट हो चुका है। ऐसे में उनके द्वारा मामला किसी जस्टिस को दिए जाने के बाद उस पर सवाल नहीं उठाये जाने चाहिए। विहिप अध्यक्ष के मुताबिक़ सिर्फ एक बेंच गठित करने के लिए इतना लम्बा समय लिया जाना बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि हिन्दू अपनी सहिष्णुता के लिए जाने जाते हैं। लेकिन समाज को जल्दी न्याय देना न्यायपालिका की जिम्मेदारी है। 

More videos

See All