सवर्ण आरक्षण पर तेजप्रताप के अलग सुर, कहा- ये तो सही बात है

गरीब सर्वणों को 10 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिन्हें ये आरक्षण मिल रहा है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जो 85 फीसदी आरक्षण की मांग की है, उसको भी लागू किया जाना चाहिए।
तेजप्रताप ने कहा कि ओबीसी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और महादलित इन लोगों की भी भागीदारी है। चुनाव आता है तो लोग इस तरह का काम करते हैं, पहले गरीब आदमी के बारे में कोई सोचता नहीं है लेकिन फिर भी यह हुआ है तो अच्छी बात है।
बता दें कि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पास हो गया। इसके पक्ष में 323 मत पड़े, जबकि विपक्ष में मात्र 3 वोट पड़े। आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए सरकार ने संविधान (124वां संशोधन) विधेयक पेश किया।

More videos

See All