‘चोर मचाये शोर’ की कहावत को चरितार्थ कर रहे है राहुल : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी राफेल मामले में न उच्चतम न्यायालय को मानते हैं और न ही तथ्यों को और ‘वास्तव में वे ‘चोर मचाये शोर’ की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।’ चतुर्वेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राफेल मामले में न उच्चतम न्यायालय को और न ही तथ्यों को मानते हैं । वास्तव में वह (राहुल) ‘चोर मचाये शोर’ की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस तरह से रक्षा मंत्री के नाम का उल्लेख किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने बुधवार को जिस उद्देश्य को लेकर रैली बुलायी थी वह उद्देश्य फेल हो गया क्योंकि सरकार बने हुए 17 दिन से अधिक हो गये और अब तक किसानों की ऋण माफी नहीं हुई है तथा इस संबंध में अभी तक केवल समिति बनी है। चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले कार्यकाल में बिजली की कीमतें नहीं बढ़ाने की बात की थी फिर भी पांच बार बिजली की कीमतें बढ़ायीं।

More videos

See All