तीन तलाक और राम मंदिर मुद्दे पर CM नीतीश की दो टूक- हम अपने स्टैंड पर कायम

सीएम नीतीश कुमार ने तीन तलाक और राममंदिर मुद्दे पर कहा कि इन मामलों में शुरू से ही हमारा एजेंडा क्लियर है। ये मुद्दे धर्मविशेष से जुड़े हैं और इसीलिए इन मुद्दों पर आपसी सहमति और कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। जहां तक तीन तलाक का मुद्दा है ये किसी खास धर्म को मानने वाले लोगों की समस्या से जुड़ा है और इसपर बिना लोगों की सहमति के किसी तरह का कानून बनाना सही नहीं।
सीएम ने कहा कि बिहार में सद्भावना का माहौल है, किसी भी राज्य से यहां ज्यादा शांति और अमन चैन है। हमने 13 वर्षों में कभी कोई दंगा नहीं होने दिया। यहां गलती करनेवालों पर कार्रवाई की जाती है। किसी को बख्शा नहीं जाता।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। जो लोग एक-दूसरे की जमकर आलोचना करते थे, आज एक साथ हैं। सीएम नीतीश आज पटना में आयोजित लोकसंवाद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

More videos

See All