केंद्र की आयुष्मान योजना पर सिंहदेव का अटैक, कहा-दूषित स्कीम, इससे बेहतर बनाएंगे

स्वास्थ विभाग की पहली समीक्षा बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना पर करारा प्रहार किया। 
विभागीय अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद सिंहदेव ने कहा कि आयुष्मान योजना दूषित स्कीम है। इसमें 100 से ज्यादा बीमारियों के इलाज के लिए एक भी पैसे का प्रावधान नहीं किया गया है। बीमारी हो जाने के बाद उसके ऑपरेशन के लिए पैसा है। मधुमेह की दवाई के लिए पैसा नहीं है, जबकि गर्भ निकालने के लिए पैसा है। यह पूरी तरह से गलत है और राज्य सरकार इससे बेहतर योजना तैयार करने जा रही है।

More videos

See All