शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, कहा- सरकारी स्कूल ढाबा, निजी स्कूल फाइव स्टार होटल

शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में शिक्षा मंत्री ओपी सोनी विवादित बयान दे गए। उन्होंने सरकारी स्कूलों की तुलना ढाबे से की तो निजी स्कूलों की फाइव स्टार होटल से। निजी स्कूलों में मोटी फीस पर रोक लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही निर्णय लेंगे। मोटी फीस क्यों वसूली जा रही है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फाइव स्टार होटल और ढाबों में अंतर तो होता ही है।
साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए भी वचनबद्ध है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे भी आइएएस व आइपीएस अधिकारी बन सकें। वह चाहते हैं कि लोग निजी स्कूलों के बजाय अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करवाएं, जहां प्रत्येक तरह की सुविधा सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जा रही है।

More videos

See All