बहुप्रतिक्षित मंडल डैम परियोजनाओं का किया PM मोदी ने शिलान्यास, कहा- 47 वर्षों तक लटकाकर रखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज पलामू पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी दिन के ग्यारह बजे चियांकी हवाई अड्डा पर पहुंचे, जहां राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इनमें बहुप्रतिक्षित मंडल डैम परियोजना प्रमुख है. पीएम मोदी ने झारखंड के 25 हजार लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया. पांच लोगों को चाबी भी सौंपी.
सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस परियोजना से बिहार और झारखंड के किसानों को लाभ होगा. मंडल डैम परियोजना से 19604 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि डैम से किसानों को काफी फायदा होगा. उन्हें सिंचाई के लिए परेशानी से मुक्ति मिलेगी. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा किसानों के लिए गए काम को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में डबल इंजन वाली सरकार है. इसलिए बीते चार वर्षों में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. अब किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था अप्रैल महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.

More videos

See All