गोवा के कांग्रेस विधायक की पत्नी पर आपराधिक मामला दर्ज, जानिए ये है कारण

गोवा कांग्रेस के विधायक क्लाफेशियो डायस की पत्नी सीमा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे का आरोप है। जब इस संबंध में विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मसले से कानूनी तौर पर निपटने की बात कही।
दरअसल, विधायक डायस की पत्नी के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया जब जल संसाधन विभाग ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। विभाग का आरोप है कि सीमा ने उसकी संपत्ति पर कब्जा करके वहां पर पत्थर कटाई का संयंत्र लगा लिया है। पुलिस के मुताबिक सीमा के खिलाफ धारा 447 और 403 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक जांच के बाद तय किया जाएगा कि आरोपी को बयान के लिए कब बुलाया जाना है। बता दें कि यह मामला पिछले साल गोवा विधानसभा में एनसीपी विधायक चर्चिल अलमाओ ने उठाया था। वहीं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहन हल्कट्टी ने दावा किया था कि सीमा की कंपनी सरकारी जमीन पर कब्जा करके पत्थर कटाई का संयंत्र लगाने के साथ ही पास में स्थित नहर से पानी का अनैतिक दोहन कर रही है।

More videos

See All