सबरीमाला को लेकर हिंसा और भड़की, भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला

सीपीआई(एम) के विधायक एएन शमशीर के कन्नूर स्थित घर पर शुक्रवार रात को बम से हमला किया गया था। इस घटना के पीछे कथित तौर पर आरएसएस के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है। यह घटना राज्य में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी हिंसा के बीच हुई है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा सीपीएम के पूर्व जिला सचिव पी शशि के घर और भाजपा के राज्यसभा सांसद वी मुरलीधरन के पैतृक घर पर भी स्वदेशी बम से आधी रात को हमला किया गया। विधायक के थल्लासेरी के नजदीक मडप्पीडिका स्थित घर पर देसी बम से हमला किया गया। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन एक पानी का टैंक और कुछ फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए। शमशीर का आरोप है कि आरएसएस के लोग इस हमले के पीछे हैं और संघ के बड़े नेता इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं।

More videos

See All