रक्षा मंत्री का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- 'हमने 9% कम कीमत पर खरीदा राफेल'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राफेल विमान सौदे में कांग्रेस की ओर से सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया. लोकसभा में राफेल सौदे पर हुई चर्चा के जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समय पर विमानों की खरीद प्राथमिकता में होना चाहिए. उन्‍होंने राफेल डील पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा 'जो लोग भारतीय वायुसेना को विमान नहीं दे पाए वो आज सवाल कर रहे हैं. यूपीए सरकार ने 8 साल सिर्फ सौदेबाजी में खराब किए. हमारी सरकार ने राफेल को 9 फीसदी कम कीमत पर खरीदा है.'
उन्‍होंने कहा कि 2014 तक कांग्रेस राफेल डील क्‍यों नहीं कर पाई. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. उन्‍होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस राफेल को क्‍यों नहीं ला पाई. सीतारमण ने कहा 'कांग्रेस हर बार राफेल डील के दाम क्‍यों बदलती रही. कांग्रेस ने किस आधार पर राफेल डील की कीमत 526 करोड़ बताई. देश के लिए हमने बेहतर सौदा किया है. हम राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से हर जानकारी नहीं दे सकते.'
उन्‍होंने कहा कि सितंबर 2019 तक पहला राफेल विमान देश में आ जाएगा. इसके साथ ही 2022 तक सभी 36 विमान भारत को मिल जाएंगे. इस सौदेबाजी को मात्र 14 महीने में पूरा कर लिया गया. उन्‍होंने कहा कि हम राष्‍ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर रक्षा क्षेत्र में सौदेबाजी करते हैं. 

More videos

See All