ममता की नाराजगी के बाद फिरहाद पहुंचे हावड़ा नगर निगम, कहा - टैक्स बढ़ाने का फैसला गलत

बोलपुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नगर निगम के काम पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद गुरुवार को शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम निगम आयुक्त बिजन कृष्णा के कार्यालय पहुंचे और बैठक की. 
उन्होंने पूर्व बोर्ड द्वारा टैक्स बढ़ाने के फैसले को गलत और गैरकानूनी ठहराया. श्री हकीम ने कहा कि संबंधित विभाग से बिना इजाजत लिये नगर निगम ने टैक्स बढ़ा दिया. ये गलत हुआ है और इस तरीके से बिना संपर्क किये टैक्स बढ़ा देना कानून के खिलाफ है. फिरहाद ने कहा कि नया टैक्स नहीं लगेगा.
 जो लोग अतिरिक्त टैक्स दे चुके हैं, उनके टैक्स को अगले बिल में एडजस्ट किया जायेगा. इस बैठक में मंत्री अरूप राय, खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, विधायक वैशाली डालमिया, विधायक ब्रज मोहन मजूमदार व विधायक जोटू लाहिड़ी भी शामिल थे. 

More videos

See All