जनसमस्याओं के समाधान को बेताब विधायक जनसुनवाई का बनाया रोडमैप

राजस्थान सरकार के नवगठन के साथ ही जहां कांग्रेस के विधायक जनता को भूलकर सरकार से लाभ के पद पाने और अपने चहेतों को पुरस्कृत कराने की दौड़-धूप में लगे हैं इसी बीच राजस्थान में मार्बल नगरी के नाम से प्रसिद्ध किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक सुरेश टांक जनसमस्याओं के समाधान के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
सुरेश टांक विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों को शिकस्त देकर करीब 17 हजार से अधिक मतों से चुने गए थे। टांक ने स्वयं को जनता का प्रतिनिधी घोषित कर ही चुनाव लड़ा था तो वे अब जीतने के बाद जनता के विश्वास पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं रख छोड़ रहे। जहां अन्य विजयी विधायक अपने स्वागत सम्मान आयोजनों में व्यस्त नजर आ रहे हैं सुरेश टांक ने क्षेत्र के विकास के लिए विजन तैयार कर जनसमस्याओं की सुनवाई का रोडमैप बना लिया है।

More videos

See All