पंजाब पंचायत चुनाव पर अकाली दल का बड़ा आरोप, कहा कांग्रेस ने की जबरदस्ती, देखता रहा प्रशासन

शिरोमणि अकाली दल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में जबरदस्ती कर लोकतंत्र का कत्ल किया है। पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव करवाने में नाकाम रहने के लिए चुनाव आयोग की भी आलोचना की। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने न सिर्फ हिंसा की, बल्कि सरेआम बूथों पर कब्जे किए। प्रशासन मूक दर्शक बना रहा, पुलिस ने भी अकालियों पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेसियों को छूट दी। 
मोगा के गांव दीना, पटियाला के बोसरकलां के अलावा फिरोजपुर और अमृतसर में हिंसा की घटनाएं हुईं। मुल्लापुर दाखा से भी बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट मिली है। फिरोजपुर के ममदोट में कांग्रेस वर्कर द्वारा बैलेट बॉक्स को आग लगाने से मची भगदड़ में एक व्यक्ति की कार के आगे कुचलने से मौत हो गई। पटियाला के सनौर में गोलियां चलाई गईं, काफी पथराव हुआ। 

More videos

See All