करतारपुर कॉरिडोर: केंद्र सरकार को पाकिस्तान भेजेगा प्रस्ताव, यह होंगी शर्तें

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान सरकार भारत को एक प्रस्ताव भेज सकती है। जिसमें कुछ शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों में शामिल है- यह एक परमिट आधारित प्रवेश होगा। पासपोर्ट अनिवार्या होगा, प्रतिदिन 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं होगी और दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में भारत को तीन दिन पहले सूचना देनी होगी। यह बातें पाकिस्तान की मीडिया ने कही हैं।
गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से करतारपुर कॉरिडोर और कश्मीर का राग अलापा जिसपर भारत ने उसे कड़ी फटकार लगाई। पाकिस्तान ने इमरान खान सरकार के लिए करतारपुर कॉरिडोर को ‘सबसे बड़ा कूटनीतिक प्रयास’ करार देते हुए कहा था कि कश्मीर मुद्दा हमारी प्राथमिकता में शीर्ष पर है। लेकिन इसके बाद भारत की तरफ से स्पष्ट कहा गया कि करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट कूटनीतिक या राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक पहल थी। 

More videos

See All