तीन तलाक बिल पर चर्चा से पहले लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर आज (बृहस्पतिवार को) लोकसभा में चर्चा होगी. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बिल को चर्चा के लिए सदन में रखेंगे. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने व्‍हिप जारी कर अपने सांसदों को निचले सदन में उपस्थित रहने को कहा है. बिल पर चर्चा से पहले विपक्ष ने राफेल सौदे को लेकर सदन में जमकर हंगामा मचाया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया.
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चर्चा में भाग लेंगे और अपने विचार रखेंगे. साथ ही हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह धार्मिक मुद्दों पर हस्‍तक्षेप न करें.

More videos

See All