प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी को अंतिम रूप देंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वाराणसी पहुंचीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर राज्य के साथ केंद्र सरकार भी बेहद गंभीर है। वाराणसी में 21 जनवरी से होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वाराणसी में हैं, उनके साथ विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह आज वाराणसी पहुंचे हैं। उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की अप्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री स्वाति सिंह ने की। प्रवासी भारतीय दिवस के मद्देनजर इन सभी लोगों ने यहां पर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सुषमा स्वराज समेत अन्य मंत्री बड़ालालापुर के टीएफसी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ ही टेंट सिटी को भी देखा जहां प्रवासियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हस्तकला संकुल और टेंट सिटी निरीक्षण किया। सुषमा स्वराज व वीके सिंह गंगा घाट सहित शहर में अन्य जगहों का भ्रमण भी करेंगे। शाम को दोनों केंद्रीय मंत्री तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

More videos

See All