इस विधायक को मंत्री नहीं बनाए जाने से समर्थकों में निराशा, पद से इस्तीफे दे रहे कार्यकर्ता

राजस्थान सरकार में पूर्व राजस्व मंत्री एवं गुडामालानी से वर्तमान विधायक हेमाराम चौधरी को मंत्री नहीं बनाए जाने से उनके समर्थक का में निराशा है। इसी को लेकर सोमवार सुबह जोधपुर के कृष्णा नगर स्थित हेमाराम चौधरी के निवास पर गुड़ामालानी विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे और अपने चहेते विधायक को मंत्री बनाने की मांग को लेकर उनके समर्थन में इस्तीफे भी दे रहे हैं। दरअसल गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी को मंत्री नहीं बनाए जाने के रविवार को यहां चर्चे रहे। माना जा रहा था कि मंत्री मंडल गठन में चौधरी को जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में बायतु से विधायक हरीश चौधरी को जगह मिली है। चौधरी को राहुल गांधी, अशोक गहलोत व सचिन पायलट के नजदीक माना जाता है। छात्रजीवन से राजनीति में रहे हरीश बायतु से पहली बार विधायक चुने गए। इससे पहले बाड़मेर सांसद रह चुके हैं। जेएनवीयू विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के बाद वे बाड़मेर आए थे। इसके बाद 2006 की कवास बाढ़ के दौरान हरीश बाड़मेर की राजनीति में हाइलाइट हुए।

More videos

See All