लोकसभा चुनावों में बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पायेगा राजग : तेजस्वी

बिहार में राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा के कुछ घंटे के अंदर ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी गठबंधन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि 2019 के आम चुनावों में राज्य में भाजपा नीत गठबंधन अपना खाता भी नहीं खोल पायेगा. यादव के साथ रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा, हम के नेता संतोष मांझी और कांग्रेस नेता नरेंद्र कुमार ने भी राजग पर जोरदार प्रहार किया. विपक्षी गठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के शामिल होने के अवसर पर उन्होंने ये बातें कहीं. 
उन्होंने राजग पर प्रहार किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘अवसरवादी' बताया, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चुप्पी साधे रखी. राजग में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया, जिसके मुताबिक भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नयी दिल्ली में सीट बंटवारे की घोषणा की, जिस दौरान जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. 

More videos

See All