सरकार बनी और बंद होने लगी बिजली, टेंशन में कांग्रेसी, अफसरों से मिलकर जताई आपत्ति

सरकार बनी और शहर में बिजली बंद होने लगी। दिन-रात कभी भी सप्लाई बंद होने लगी। सोशल मीडिया में ये बात खूब वायरल हुई। आलोचक भी इस मौके को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल से जोड़कर हवा देने में जुट गए। ये बात कांग्रेस के नेताओं को खलने लगी। सरकार की इमेज खराब न हो इसके लिए विधायक और अन्य नेता बिजली अफसरों से बिजली बंद होने की शिकायत लेकर पहुंचे। अफसरों ने बताया कि बिजली के कई काम एक साथ चल रहे हैं इस वजह से बार-बार सप्लाई बंद करनी पड़ रही है।
शुक्रवार को अधीक्षण यंत्री शहर आई के त्रिपाठी से मिलने विधायक विनय सक्सेना और नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर गए। इन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई बार बिजली बंद हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा इससे सरकार की छवि जनता के बीच खराब हो रही है। लोग कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।

More videos

See All