CM जयराम की विक्रमादित्य को दो टूक, ‘जुबान पर लगाम लगाएं, बोलना हमें भी आता है’

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य की गुरुवार को संघ पर की गई टिप्पणी पर सीएम ने नाराजगी जताई है. सोलन में पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने विक्रमादित्य पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे है, वह उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत क्या हासिल की, कांग्रेस अध्यक्ष जीत में मानसिक रूप से प्रभावित दिख रहे हैं.

यही कारण है कि वह शब्दों का चयन भी ठीक से नहीं कर पा रहे है. हिमाचल प्रदेश के नेता जो अभी चलना सीख रहे हैं, वह भी उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे है और उनके खिलाफ अनाबशनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में विक्रमादित्य को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी वाणी पर विराम रखें, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे भी ज्यादा बोलना आता है. विक्रमादित्य ने गुरुवार को शिमला में कहा था कि हिमाचल में संघियों और भंगियों की सरकार चल रही है.

More videos

See All