किसान नहीं देश है कर्जदार!

कर्ज़माफ़ी एक हल इसलिए नहीं क्योंकि कृषि संकट एक बार या एक क्षण का संकट नहीं। किसानों को कर्ज़माफ़ी नहीं बल्कि कर्ज़मुक्ति की ज़रूरत है। एक ऐसी व्यवस्था की ज़रूरत है जिसमें  - 
  • किसानों की आय नियमित हो सके
  • किसान निजी साहुकारों से लेकर बैंक तक के चंगुल से बचें। 
  • उत्पादन में होने वाले खर्च से ज्यादा आय किसानों को मिल सके। 
  • वे हाथ जोड़े कर्ज़माफ़ी के लिए खड़े न हों बल्कि स्वाभिमान के साथ जीवन बसर कर सकें। 
  • समाज के लिए अन्न उगाने वाला किसान भूखा न सोये।
 

More videos

See All