वित्त मंत्री अरुण जेटली से रामविलास-चिराग ने की मुलाकात, चिराग ने कहा- सही समय पर बताऊंगा

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर लोजपा के नाराजगी की अटकलों के बीच पटना के बाद अब दिल्ली में सियासी पारा चढ़ने लगा है. आज सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और चिराग पासवान वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की.

रामविलास और चिराग पासवान ने संसद भवन स्थित अरुण जेटली के कक्ष में मुलाकात की. मुलाकात के बाद लोजपा नेताओं के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिख रहे थे. हालांकि, बैठक कर बाहर निकले चिराग से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या सीट शेयरिंग पर बात बन गयी. इस पर चिराग ने कहा की सही समय आने पर सभी बातें सामने आयेगी. इससे पहले भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रामविलरसा के साथ मुलाकात की.

उसके बाद तीनों अरुण जेटली के पास निकल गये. हालांकि, इस दौरान नित्यानंद राय से जब पत्रकारों ने सवाल कि तो वे यह कह कर निकल गये की रामविलास जी हमारे बड़े भाई हैं और मैं अक्सर इनसे मिलने आता रहता हूं. ज्ञात हो कि लोजपा को लेकर बीजेपी गंभीर दिख रही है. यही कारण है की भाजपा नेता पासवान के साथ लगातार मनाने में लगे हैं.

More videos

See All