यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मीनारायण बोले, हनुमानजी जाट थे इसमें कोई संदेह नहीं

भगवान राम के परम सेवक हनुमानजी की जाति को लेकर अभी सियासी बयानबाजी जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें दलित कहे जाने के बाद अब उनकी सरकार के दुग्ध विकास और सांस्कृतिक कार्य मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने उन्हें जाट बताया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी विधानमंडल सत्र के दौरान मंत्री ने पवनपुत्र हनुमान को अपनी जाति का बताया था।

फिलहाल इन दिनों हनुमानजी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर है। इसमें कुछ नेता अपनी-अपनी मर्जी के मुताबिक टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन कुछ संकेतों में भी बहुत कुछ करते नजर आते हैं। इसी तरह के एक मामले में यूपी सरकार के एक और मंत्री सुरेश खन्ना भी शामिल रहे। हालांकि उन्होंने हनुमान जी के लिए कुछ कहा नहीं लेकिन इशारों इशारों में बता दिया कि वह रामभक्त के भक्त हैं। अब तक अंजनीनंदन को विविध जाति-धर्म का बताने वालों की फहरिस्त लंबी हो चुकी है। 

More videos

See All