शिवसेना के बगावती तेवर जारी, अब पीएम मोदी के कार्यक्रम का बायकॉट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं जहां वह करीब 41,000 करोड़ रुपये की आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, लेकिन इस बीच शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी.
राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी और शिवसेना के बीच राजनीतिक रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना का कहना है कि उसकी पार्टी के मंत्री और विधायक प्रधानमंत्री मोदी के कल्याण और पुणे में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
पीएम मोदी आज मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे और वहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और उसके बाद राजभवन में एक किताब 'टाइमलेस लक्ष्मण' का विमोचन करेंगे. इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास करेंगे.

More videos

See All