लोकसभा में हंगामे के बीच ट्रांसजेंडर अधिकार विधेयक पारित

लोकसभा में सोमवार को हंगामे के बीच ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकार संरक्षण), 2016 विधेयक पारित हो गया. यह विधेयक ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के संरक्षण और उनके कल्याण के प्रावधान प्रदान करेगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि विधेयक ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है और उन्होंने सदस्यों से इसे पारित कराने की अपील की थी.
विधेयक को अगस्त 2016 में लोकसभा में पेश किया गया था और सदस्यों की मांग के मद्देनजर, इसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पर स्थायी समिति के पास भेज दिया गया था. गहलोत ने कांग्रेस, AIADMK, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के बीच कहा कि विधेयक में स्थाई समिति द्वारा दिए गए 27 सुझावों को शामिल किया गया है.

More videos

See All