रेलगाड़ि‍यां करेंगी एक-दूसरे से बात, कोहरे से न‍िपटना होगा आसान:पीयूष गोयल

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोहरे से निपटने के लिए हम एक नई व्यवस्था लाने वाले हैं. जिसे जल्द ही संसद में रखा जाएगा. हम कोहरे में सिग्नल की समस्या से निपटने के लिए इंटरनेशनल सिग्नल सिस्टम लाने की तैयारी कर रहे हैं जैसा क‍ि यूरोप और जापान में चल रहा है. इसके अंतर्गत ट्रेन सिग्नल से नहीं बल्कि एक दूसरे से बात करके चलेगी.
एक ट्रेन दूसरी ट्रेन तक अपना संदेश पहुंचाएगी, जिससे ट्रेनों के बीच दूरी बनी रहेगी. यदि कोई ट्रेन आगे चल रही है और कोहरा है तो पीछे आ रही ट्रेन को अपने आप इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी और ट्रेन ऑटोमैटिक ब्रेक लगाकर रुक जाएगी या फिर स्लो डाउन हो जाएगी. जिससे सुरक्षा भी बढ़ेगी. रेल मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की सभी सिग्नलिंग कंपनियों से इस बारे में बात चल रही है. जल्द ही मीटिंग तय होगी. तीन भारतीय कंपनियां भी इस पर शोध कर रही है. लगभग एक लाख करोड़ खर्च करके रेलवे कोहरे से निपट सकेगा.

More videos

See All