UP विधानमंडल शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में सदन चलाने को लेकर सहमति बनी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कल से होने वाले उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक की। विधान भवन में सम्पन्न इस बैठक में सभी दलों में सत्र को बेहतर ढंग से चलाने में सहमति बनी है।
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी बीमारी के कारण नही पहुंचे। उनके स्थान पर समाजवादी पार्टी के नेता इकबाल महमूद बैठक में मौजूद थे। वह इस सत्र में विपक्ष के नेता की भूमिका में रहेंगे।
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि आज सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को बुलाया गया। इन सभी के साथ सदन की कार्यवाही सही से चलाने पर सहमति बनी। कार्यमंत्रणा समिति ने तय किया है कि 21 दिसंबर तक सदन चलाया जाएगा।

More videos

See All